Since: 23-09-2009
भोपाल। राधारानी पर बयान देकर विवादों में घिरे कुबेरेश्वर धाम सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने बरसाना जाकर माफी मांग ली है। वहीं अब स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज उर्फ मिर्ची बाबा ने कथा वाचक प्रदीप मिश्रा पर बड़ा हमला बोला है।
मिर्ची बाबा ने बयान जारी कर कहा कि धर्म के प्रति लोगों की आस्था से मिल रहे सम्मान और रूपयों के अहंकार से कथा वाचक प्रदीप मिश्रा का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। इसी कारण वह आजकल धर्म प्रेमी संतों और भगवान पर अनर्गल टिप्पणी करने लगे हैं। कथावाचक प्रदीप मिश्रा कभी राधारानी पर टिप्पणी करते हैं तो कभी मेरे आदर्श जिन्होंने रामायण ग्रंथ को लिखा तुलसीदास बाबा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं। आज मैं पूरे भारतवर्ष से कहता हूं कि प्रदीप मिश्रा के खिलाफ ठोस कार्रवाई कराइए। मिर्ची बाबा ने कहा कि एक दो दिन में मैं भी प्रदीप मिश्रा के खिलाफ एफआईआर कराने जा रहा हूं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |