Since: 23-09-2009
भोपाल। कांग्रेस से भाजपा में गए दो विधायक रामनिवास रावत और निर्मला सप्रे के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के पास इनकी सदस्यता खत्म करने के लिए पिटीशन लगाई है। इसके बाद अब 2019 में दिए गए सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के अनुसार तीन माह के भीतर विधानसभा अध्यक्ष को सदस्यता के मामले में निर्णय देना होगा।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के विजयपुर से विधायक रामनिवास रावत और बीना से विधायक निर्मला सप्रे ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया था। इन दोनों ही विधायकों के विरुद्ध कांग्रेस ने अब तक उनकी विधानसभा से सदस्यता को लेकर शिकायत नहीं की थी।
शुक्रवार को विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, विधायक लखन घनघोरिया, सचिन यादव, रजनीश हरवंश सिंह, फुंदेलाल मार्को समेत अन्य ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की और पिटीशन लगाई है।
MadhyaBharat
7 July 2024
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|