Since: 23-09-2009
राजौरी। जिले में मंजाकोट में एक सैन्य शिविर पर रविवार को आतंकियों ने हमला कर दिया। आतंकियों की फायरिंग में एक जवान घायल हुआ है। घायल जवान को अस्पताल ले जाया गया है।
रविवार को जिले के मंजाकोट इलाके में स्थित एक सेना के शिविर पर आतंकवादी हमला हुआ। आतंकियों ने शिविर पर फायरिंग कर दी। मौके पर सतर्क संतरी ने उन्हें रोका और जवाबी फायरिंग की, जिससे आतंकवादी भागने पर मजबूर हो गए। इस हमले में एक सैनिक घायल हो गया जिससे बाद में अस्पताल ले जाया गया। हालांकि घटना के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सेना और पुलिस ने हमलावरों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। आतंकियों के इलाके के घने जंगल से भाग जाने की खबर है। समाचार लिखे जाने तक सुरक्षाबल तलाशी अभियान चला रहे थे।
MadhyaBharat
7 July 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|