Since: 23-09-2009
सीधी। गुजरात के सूरत में शनिवार को 6 मंजिला इमारत हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में 5 मजदूर मध्य प्रदेश के सीधी जिले के हैं। पांचों मृतक मझौली थाना क्षेत्र के परासी और दियाडोल गांव के निवासी हैं, जो सूरत मजदूरी करने गए थे। हादसे में परासी गांव के दो सगे भाईयों की भी मौत हुई है।
मृतकाें के नाम हीरामणि केवट और लालजी केवट (दोनों सगे भाई) पुत्र बंभोली केवट, निवासी परासी, पोस्ट टिकरी, सीधी, शिवपूजन केवट पुत्र शौखीलाल केवट, प्रवेश केवट दोनों निवासी दियादोल, पोस्ट मझौली, सीधी और अभिलाष केवट पुत्र छोटेलाल केवट, कोटमा टोला मझौली, सीधी शामिल है। हादसे के बाद सीधी के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने सूरत सांसद मुकेश दलाल से बात की है। सभी शवों को सीधी पहुंचाने के लिए सांसद मुकेश दलाल से कहा है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |