Since: 23-09-2009
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर मध्यप्रदेश में सियासत शुरू हो गई है.... भारतीय जनता पार्टी लगातार हमलावर है.... बीजेपी ने कहा कि हम अयोध्या नहीं.... फैजाबाद हारे हैं... अयोध्या नाम से लोकसभा में कोई सीट नहीं है.....भाजपा नेताओं ने कहा राहुल का बयान उनकी मूर्खता को दर्शाता है ...
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि ..राहुल गांधी ने जो बयान दिया है वह उनकी मूर्खता को दर्शाता है ...राहुल गांधी ने कहा है कि हमने... राम भूमि आंदोलनकारियों को हरा दिया... इंदिरा गांधी, राजीव गांधी ने राम जन्म भूमि आंदोलन को कुचलना की कोशिश की, लेकिन कुचल नहीं पाए..... 6 दिसंबर को हम भी गए थे, हमने बाबरी ढांचा तोड़ा.... उन्होंने आगे कहा जो राम का विरोध करता है.... हिंदुस्तान की जनता उसका विरोध करती है.....
वहीं मंत्री विश्वास सारंग ने भी राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ..... हिंदू धर्म का अपमान करना... हिंदू देवी देवताओं के लिए विवादित बयान देना राहुल गांधी की आदत बन गई है... कभी रामसेतु तोड़ने का षड्यंत्र करना... कभी राम मंदिर बनने का विरोध करना...उन्होंने कहा राहुल गांधी ने राम मंदिर आंदोलन की आलोचना करके एक बार फिर हिंदू समाज...और सनातन समाज को कटघरें में खड़े करने की कोशिश की है...
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |