Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार को श्रीजगन्नाथ पुरी में विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा में सम्मिलित हुईं। देरशाम राष्ट्रपति भवन ने उनकी रथयात्रा के कुछ चित्र जारी किए। इनमें साफ दिखाई देता है कि वे एक भक्त के रूप में भावविभोर होकर रथयात्रा में सम्मिलित हुईं।
राष्ट्रपति मुर्मू ने मस्तक टेककर भगवान जगन्नाथ से आशीर्वाद मांगा और उसके बाद सभी भक्तों के साथ ही उनकी रथयात्रा की रस्सी खींचकर परम्परा पूर्ण की।
राष्ट्रपति ने अपने एक्स पोस्ट पर भी देर शाम लिखा -‘जय जगन्नाथ, आज पुरी में वार्षिक रथयात्रा के दौरान हजारों हजार भक्तों के साथ भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और महाप्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा को खींचने में
सम्मिलित होकर एक आध्यामिक अनुभव का आनंद पाया। पुरी के पवित्र स्थल पर हजारों हजार श्रद्धालुओं के साथ सदियों पुराने धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होकर अभिभूत हूं । मेरे लिए यह एक ऐसा अवसर है जब हम उस परमसत्ता का अनुभव कर सकें। भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से पूरे विश्व में शांति और सौहार्द बना रहे।’
MadhyaBharat
8 July 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|