Since: 23-09-2009
मुंबई। वर्ली हिट एंड रन मामले के मुख्य आरोपित मिहिर राजेश शाह को शिवड़ी सेशन कोर्ट ने 16 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है। मिहिर शाह को मुंबई पुलिस ने शहापुर से गिरफ्तार किया था और बुधवार को मेडिकल करवाने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया था।
मुंबई पुलिस ने कोर्ट को बताया कि वर्ली में जब हादसा हुआ, उस समय मिहिर शाह ही कार चला रहा था। इस तरह का इकबालिया बयान मिहिर ने पुलिस को दिया है। हादसे के बाद आरोपित ने सबूत मिटाने का प्रयास किया था। घटना स्थल से फरार होने के बाद आरोपित ने कार में बैठकर अपनी दाढ़ी और बाल बनवा कर अपना लुक बदल दिया था। गाड़ी की नंबर प्लेट भी गायब कर दी है। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि मिहिर शाह को फरार होने में किस-किस ने मदद की , इसकी छानबीन के लिए आरोपित की पुलिस कस्टडी जरूरी है। इसके बाद आरोपित के वकील ने कहा कि इस मामले में आरोपित के साथ हादसे के वक्त कार में मौजूद ड्राइवर को गिरफ्तार किया जा चुका है, जो इस वक्त पुलिस कस्टडी में है। इस मामले में पुलिस कस्टडी की जरूरत नहीं है। दोनों तरफ की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने आरोपित को 16 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपित की मां- बहन सहित 12 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
मुंबई के वर्ली हिट एंड रन मामले में शिवसेना शिंदे समूह के उपनेता राजेश शाह के बेटे मिहिर शाह ने नशे में धुत होकर गाड़ी चलाते हुए दुपहिया वाहन को टक्कर मार दी थी। इस घटना में कावेरी नाखवा नामक महिला की मौत हो गई थी जबकि उनके पति प्रदीप नाखवा घायल हो गए । इसी मामले में पुलिस ने आरोपित को मंगलवार को गिरफ्तार किया था।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |