Since: 23-09-2009
भोपाल। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने नागरिकों से आग्रह किया कि वह "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान से जुड़कर पौधे अवश्य लगाएं। राज्यमंत्री गौर शनिवार को शासकीय प्राथमिक शाला वी.डी.ए. कॉलोनी गोविन्दपुरा के परिसर में पौधा-रोपड़ कर रही थी। उनके साथ जन-प्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने भी पौधे लगाए।
राज्यमंत्री गौर ने स्कूल के बच्चों को छाते भी वितरित किए। अतुल, अंजान और उनके साथियों ने स्कूली बच्चों को वितरण के लिए 36 छाते उपलब्ध करवाए। कार्यक्रम में जन-प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
MadhyaBharat
13 July 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|