Since: 23-09-2009
स्वच्छता का रिकॉर्ड बनाने वाला इंदौर आज हरियाली का विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए सुबह 6 बजे से जुटा हुआ है....... इंदाैर में आज 11 लाख पाैधे लगाकर नया रिकार्ड बनाया गया......केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी इस अभियान में शामिल होने इंदौर पहुंचे..... उन्हाेंने पितरेश्वर हनुमान के दर्शन करने के बाद मां के नाम पर एक पेड़ लगाया......
इंदौर में 51 लाख पौधे लगाने के साथ ही आज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनेगा..... सुबह छह बजे महिलाओं ने शंख बजाकर महाअभियान की शुरुआत की.....चौबीस घंटे में 11 लाख पौधे लगाकर बनने वाले वर्ल्ड रिकॉर्ड का हिस्सा बनने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंच रहे हैं......एक दिवसीय इस अभियान को मिलाकर इंदौर में कुल 51 लाख पौधे रोपे जा रहे हैं........ रेवती रेंज को कुल नौ जोन और 80 सब जोन में बांटकर पौधारोपण किया जा रहा है...... अभियान के लिए 20 करोड़ रुपये के पेड़ दान में मिले हैं....... करीब 90 एकड़ क्षेत्र में पौधारोपण किया जा रहा है.......केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी इंदौर में पौधारोपण किया...... उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत रेवती रेंज में पीपल का पेड़ लगाया हैं.......उन्हाेंने कहा कि पौधे बोवना एक कार्यक्रम होता है...... उसे बड़ा बनाना बड़ा कठिन होता है......अपने बेटे की तरह चिंता करना......यही वृक्ष बाद में मां की तरह आपकी चिंता करेगा.... एक शहर में 51 लाख पौधे लगाना और एक ही दिन में 11 लाख पौधे लगाना बहुत बड़ा संकल्प है......आज से इंदौर एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण के नाम से भी जाना जाएगा...... ये दुनिया में मिसाल बनेगा.....अमित शाह ने पितृ पर्वत पर पित्रेश्वर हनुमान मंदिर में भी दर्शन किए.....
इससे पहले रेवती रेंज में पाैधाराेपण कार्यक्रम की मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पूजा-अर्चना के साथ की...... पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार किया.....मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मुहूर्त में पौधा लगाकर महाअभियान का शुभारंभ किया.....मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ये शहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दीवाना है...... तभी तो उनके एक आग्रह पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने इकट्ठा हो गया...... मोदी जी के सबसे स्वच्छ शहर के सपने को साकार किया वो शहर इंदौर है...... अब ग्रीन इंदौर का सपना भी साकार करेगा........मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि पीएम का पत्र मेरे लिए आया तो मेरी आंखों में आंसू आ गये..... प्रधानमंत्री के लिए ये पूरा शहर कृतज्ञ है..... हम हर साल 51 लाख पौधे लगाएंगे......
पित ृ पर्वत पर पाैधाराेपण कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा भी शामिल हुए...उन्हाेंने कहा कि मैं अपने आपको खुशनसीब मानता हूं......... एक पेड़ मां के नाम इससे ऊपर क्या हो सकता है.......धरती हमारी मां है....... पेड़ धरती के साथ हमारी सेहत को भी स्वस्थ रखते हैं....... इंदौर का अभियान दुनिया को नई दिशा देगा....... पेड़ वाले बाबाजी के अभियान में हाथ बंटाएं .......
MadhyaBharat
14 July 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|