Since: 23-09-2009
मुंबई। पुणे में किसान को धमकाने के मामले में प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की माता मनोरमा और पिता दिलीप सहित सात लोगों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। इन सभी पर पुणे के दौंड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज है, जिसके बाद सभी भूमिगत हो गए हैं।
पुणे ग्रामीण के एसपी पंकज देशमुख ने सोमवार को कहा, "आरोपित भाग गए हैं। हम उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वे उपलब्ध नहीं हैं, क्योंकि उनके फोन बंद हैं। हम उनके घर भी पहुंचे लेकिन वे उपलब्ध नहीं हैं।"
देशमुख ने कहा कि पुलिस टीमें खेडकर के माता-पिता की तलाश कर रही हैं। उन्होंने कहा, "स्थानीय अपराध शाखा और स्थानीय पुलिस स्टेशनों के अधिकारियों सहित कई टीमें पुणे और आसपास के स्थानों पर कुछ फार्महाउसों और आवासों में उनकी तलाश कर रही हैं। जब वे मिल जाएंगे तो हम उनसे पूछताछ करेंगे और उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे।"
उल्लेखनीय है कि मनोरमा और दिलीप खेडकर उन सात लोगों में शामिल हैं, जिन पर स्थानीय किसान की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। किसान ने दावा किया है कि उसे प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी की मां मनोरमा खेडकर ने धमकाया है। हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में मनोरमा को पुणे जिले के मुलशी तहसील में बंदूक लहराते और ग्रामीणों को धमकाते हुए देखा गया था।
पुलिस के मुताबिक वीडियो जून 2023 में रिकॉर्ड किया गया था। जांच के बाद आरोपितों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 504, 506, 143, 144, 147, 148 और 149 और शस्त्र अधिनियम की धारा 3 (25) के तहत मामला दर्ज किया गया। हालांकि, परिवार ने अपने वकील के माध्यम से दावा किया है कि वीडियो में दिख रही बंदूक का इस्तेमाल बहस को और बढ़ने से रोकने और आत्मरक्षा में किया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास हथियार रखने की सभी वैध अनुमतियां हैं।
MadhyaBharat
15 July 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|