Since: 23-09-2009
मुंबई । नवी मुंबई में मुंबई-पुणे हाइवे पर सोमवार को रात करीब एक बजे एक निजी बस सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकराकर खाई में करीब 40 फीट नीचे गिर गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 42 लोग घायल हो गए। घायलों का एमजीएम और पनवेल के उपजिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
नवी मुंबई पुलिस के अनुसार, मृतक व्यक्तियों में से तीन की पहचान हौसाबाई पाटिल, गुरुनाथ महाराज पाटिल, रामदास नारायण मुकादम के रूप में हुई। क्रेन की मदद से बस को खाई से ऊपर लाया गया।
नवी मुंबई के डीसीपी विवेक पानसरे ने बताया कि डोंबिवली से करीब 54 लोग आषाढ़ी एकादशी पर बस से पंढरपुर जा रहे थे। रात करीब एक बजे बस सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। इससे बस चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और बस खाई में जा गिरी।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |