Since: 23-09-2009
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में मंगलवार तड़के यात्री बस और आयशर ट्रक की भीषण टक्कर में घायल दो बस यात्रियाें की इलाज के दाैरान माैत हाे गई।हादसे में कई घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार तड़के करीब तीन बजे राहतगढ़ थाना क्षेत्र की है। न्यू लोक सेवा ट्रैवल्स की यात्री बस सवारियां लेकर जबलपुर-इंदौर जा रही थी। इस दाैरान ग्राम एरन मिर्जापुर के पास सामने से आ रहे आयशर वाहन से टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई। माैके पर पहुंचे एंबुलेंस से घायलों को राहतगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान दो घायलों की मौत हाे गई। मृतकाें में लक्ष्मण पटेल (उम्र 45 साल) निवासी शाहपुर और राहुल (उम्र 28 साल) निवासी वार्ड क्रमांक-4 दमोह शामिल हैं। अन्य घायलाें का इलाज जारी है। राहतगढ़ थाना पुलिस मामला दर्ज कर घटना के कारणों की जांच कर रही है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |