Since: 23-09-2009
इंदाैर। मध्य प्रदेश कांग्रेस में कलह बढ़ती ही जा रही है। आए दिन पदाधिकारी एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। बीते दिनों कांग्रेस के उद्योग और व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय चोरड़िया ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर गंभीर आरोप लगाए थे। जिस पर पार्टी ने उन्हें नाेटिस जारी
किया था। हालांकि अजय चौरड़िया अपने आराेपाें पर अब भी कायम हैं। उन्होंने कहा कि मैंने नाेटिस का जवाब भेज दिया है। मैं अब भी अपनी कही बात पर कायम हूं। उन्होंने पीसीसी के नोटिस को हास्यास्पद भी बताया। उन्होंने कहा कि जिन पर आरोप लगाए वही नोटिस भेज कर जवाब मांग रहे हैं।
कांग्रेस नेता अजय चोरड़िया ने पार्टी द्वारा जारी शोकाज नोटिस को लेकर कहा कि उन्हाेंने 24 घंटे के अंदर समय पर वे जवाब भेज देंगे। उन्होंने कहा कि हमारी पूर्ण आस्था आलाकमान में है और हम निष्ठा के साथ शीर्ष नेतृत्व का सम्मान करते हैं। प्रदेश संगठन मंत्री ने प्रदेश अध्यक्ष की आज्ञा से मुझे नोटिस भेजा है। यानी जिस अध्यक्ष पर आरोप लगाया उसी के आदेश से नोटिस जारी हो रहे हैं। चौरड़िया ने कहा अध्यक्ष और प्रभारी महासचिव के नेतृत्व में आम कार्यकर्ता हतोत्साहित हो रहा है। इनके व्यवहार से पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर बैठने पर मजबूर होने लगे हैं। सारे आरोपों पर में अब भी कायम हूं। यह पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावना थी जो मैंने मीडिया के समक्ष रखी है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी में पद ना दिए जाने के आरोपों को सिरे से नकारते हुए चौरड़िया ने कहा कि मैं पार्टी का सामान्य कार्यकर्ता हूं। पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी उसे ईमानदारी से निभाया है। मुझे ना टिकट चाहिए और ना ही किसी पद का लालच है। कमलनाथ जैसे नेता के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष रहा, वर्तमान में उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जैसा जिम्मेदारी वाला पद है। अब दूसरे नेता जो काबिल हो उन्हें पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए ना कि सत्ताधारियों से रिश्ते निभाने वाले लोगों को। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह हमारा दुर्भाग्य है कि कमलनाथ के रिपलेसमेंट में हमे पटवारी जैसा नेता मिला और रणदीप सिंह सुरजेवाला के रिपलेसमेंट में हर चुनाव में हारने वाले भंवर जितेंद्र सिंह जैसा महासचिव मिला। इन नेताओं के भरोसे प्रदेश में कांग्रेस का कोई भला नहीं होने वाला।
MadhyaBharat
17 July 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|