Since: 23-09-2009
भाेपाल। राजधानी के रातीबढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक महिला ने दवा के धाेखे में सल्फास खा लिया। परिजनाें ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां ईलाज के दाैरान बुधवार सुबह उसकी माैत हाे गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार मुगालिया छाप गांव निवासी लक्ष्मी बाई (40) पत्नी राधेश्याम खेतों में मजदूरी का काम करती थी। मंगलवार काे गांव के ही एक खेत में धान बोने के बाद रात 8 बजे घर लौटी थी। राधेश्याम ने बताया कि जब पत्नी घर लौटी तो लाइट नहीं थी। उसके सिर में तेज दर्द था। उसने बताया था दवा खाकर सोना चाहती है। अंधेरे में उसने कमरे के एक कोने में रखी पेन किलर को तलाशना चाहा। उसके स्थान पर सल्फास की गोली हाथ में आई, उसने दर्द की दवा समझ कर अंधेरे में इस दवा को खा लिया। कुछ देर में पत्नी की तबीयत ज्यादा खराब हाे गई। उसे सांस लेने में तकलीफ और उल्टी हाेने लगी। मोबाइल की लाइट में देखा तब पता लगा कि पत्नी ने दर्द की दवा के धोखे में पास में रखी सल्फास की गोली खा ली है। तत्काल उसे हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई।
मामले की जांच कर रहे एसआई गौरव पांडे ने बताया कि मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दवा के धोखे में सल्फास खाने की बात परिजनों ने बयानों में बताई है।
MadhyaBharat
17 July 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|