Since: 23-09-2009
अपने ही समुदाय को घेरने से सुर्ख़ियों में रहने वाले नियाज खान ने एक बार फिर ट्वीट कर मुस्लिम समुदाय को घेर दिया हैं । इस नियाज खान ने मुसलमाओं की बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा की जिस तरह से मुस्लिम की जनसंख्या बढ़ी है। उसने एक बड़ी समस्या पैदा कर दी है।जब तक मौलवी - मदरसा सिस्टम चलेगा तब तक तार्किक सोंच नहीं आएगी केवल सही शिक्षा ही इसे नियंत्रण कर सकती है।
नियाज खान ने मुसलमानों की बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जताते हुए ट्वीट किया हैं की जिस पर अब हंगामा खड़ा हो गया हैं नियाज़ खान ने साफ़ शब्दों में ट्वीट करते हुए लिखा हैं की दुनियां में जिस तरह मुस्लिम आबादी बढ़ी है उसने बड़ी समस्या पैदा करदी है । अफ़्रीका में तो दस दस बच्चे हो रहे हैं । । हमारे देश में भी निचले तबके में यही हाल है । जब तक मोलबी-मदरसा सिस्टम चलेगा तार्किक सोंच नहीं आयेगी। केवल सही शिक्षा ही इसे नियंत्रण कर सकती है ।ट्वीट पर कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने कहा की।ये विवादित टिप्पणियां करते रहते हैं ताकि सुर्खियों में रह सके। मध्य प्रदेश सरकार ने कई बार उनके बयानों को दरकिनार किया हैं और उन्हें नोटिस भी दे चुकी है । अपनी किताब लिखने की वजह से वह जेल भी जा चुके हैं। इसके बाद भी जो वो बयान दे रहे हैं उसका धरातल से कोई संबंध नहीं है।
MadhyaBharat
18 July 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|