Since: 23-09-2009
भाजपा युवा माेर्चा के मंडल अध्यक्ष द्वारा युवक की गोली मारकर की गई हत्या मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मृतक के घर पहुंचकर पीडि़त परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिजनों को एक लाख रुपए का चेक भी दिया।
सिंगराैली में लाले बंसल हत्या मामले में कांग्रेस आक्रामक हाे गई है। मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने पीड़ित परिवार काे दस लाख रुपये का मुआवजा देने की घाेषणा की। जिसके बाद राज्य मंत्री राधा सिंह ने मृतक के घर पहुँच कर उसके परिजनाें को चेक साैंपा। इधर कांग्रेस के नेता भी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे । नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पीडि़त परिवार से मुलाकात के बाद भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्हाेंने भाजपा पर प्रशासन के माध्यम से गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया। उमंग सिंगार ने कहा कि स्थानीय पुलिस आैर प्रशासन के अधिकारी सत्तारूढ़ पार्टी के दबाव में कार्य कर रहे हैं। मामले में आरोपी के साथ जो लोग थे उनकी पहचान नहीं कराई गई। उन्हें बचाया जा रहा है। पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों को साथ नहीं रखा गया। स्थानीय नेताओं के दबाव में पूरे मामले में लीपापोती की जा रही है।
MadhyaBharat
18 July 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|