Since: 23-09-2009
रीवा। सागर जिले के बरोदिया नौनगिर के दलित हत्याकांड मामले में की सबसे अहम गवाह अंजना अहिरवार की एम्बुलेंस से गिरने से हुई मौत रहस्य बन गई है। पीड़ित परिवार अब आराेप लगा रहा है कि उन पर दाे कराेड़ रुपये लेकर समझाैते का दबाव बनाया जा रहा है। इस बीच इस पूरे मामले काे लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।
कमलनाथ ने शुक्रवार को साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा मध्य प्रदेश भाजपा सरकार में जिस तरह व्यापम घोटाले से जुड़े सभी किरदारों की संदिग्ध मौतें हुई, उसी तरह अब सागर जिले के बरोदिया नौनगिर में दलित परिवार हत्याकांड के बाद उसके गवाहों की संदिग्ध मौत में नए खुलासे हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट में पीड़ितों ने इसके पीछे भारतीय जनता पार्टी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक भूपेंद्र सिंह का नाम लिया है।
उन्होंने कहा है कि भूपेंद्र सिंह ने इस मामले में समझौते के लिए दो करोड़ का ऑफर दिया था, जिसे पीड़ित परिवार ने ठुकरा दिया और उसके बाद उनकी बेटी की हत्या कर दी गई। पीड़ितों का कहना है कि एंबुलेंस से गिरकर कैसे मुख्य गवाह की मौत हो सकती है ?
कमलनाथ ने कहा कि परिजनों ने मुख्य गवाह अंजना अहिरवार की हत्या का आरोप लगाया है और उसे भारतीय जनता पार्टी सरकार से जोड़ा है। मैं मुख्यमंत्री से माँग करता हूँ कि यह अत्यंत संवेदनशील मामला है, इसे दबाने की कोशिश करने के बजाय निष्पक्ष ढंग से षड्यंत्र उजागर होना चाहिए। इस तरह की घटनाएँ प्रदेश के माथे पर कलंक हैं।
MadhyaBharat
19 July 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|