Since: 23-09-2009
देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में शनिवार सुबह केले से भरा एक ट्रक पुलिया से नीचे जा गिरा। हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर की माैके पर ही माैत हाे गई। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने शवाें काे बाहर निकाल कर पाेस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी अनुसार शहर से 20 किमी दूर टोंककला क्षेत्र में शनिवार सुबह करीब सात बजे एक ट्रक पुलिस से नीचे गिर गया। ट्रक केले से भरा हुआ था और यह आगरा-मुंबई हाईवे से उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा था। सूचना मिलने पर टोंककला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। टोंककला पुलिस चौकी प्रभारी आरएस वर्मा ने बताया कि हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गए और उसके कई पुर्जे अलग-अलग हो गए। घटना में गंभीर चोट लगने से ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों के नाम अमजद व सिराज दोनों निवासी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश सामने आए हैं। प्रारंभिक जांच व आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ में पता चला है कि ट्रक की रफ्तार बहुत ज्यादा थी। अनियंत्रित होने के बाद यह पुलिया की रेलिंग पर चढ़कर फिर नीचे जा गिरा। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई थी, इस दौरान कुछ देर के लिए आवागमन भी प्रभावित रहा।
MadhyaBharat
20 July 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|