Since: 23-09-2009
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा नगर निगम की जगहों पर अब वृक्षारोपण किया जाएगा और अवैध कॉलोनी पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी ।मध्य प्रदेश सरकार का टारगेट 2 करोड़ पेड़ लगाने का था जिसे बढ़ा दिया गया है ।
खाली पडी नगर निगम की सरकारी जगहों पर वृक्षारोपण किया जाएगा। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गी की अध्यक्षता में मंत्रालय में 16 नगर निगम के महापौर की बैठक की गई। बैठक में नगर निगम को लेकर चर्चा की गई । जिसमें कैलाश विजयवर्गी ने कहा कि नगर सरकार व्यक्ति के रोज की दिनचर्या से जुड़ी होती है। जिसमे सुबह , सड़क, पानी से लेकर शाम को सोते समय मच्छर मारने तक की व्यवस्था नगर सरकार करती है। उन्होंने कहा की नगर निगम, नगर पालिका प्रजातंत्र की सबसे महत्वपूर्ण लेयर है। उन्होंने ने ये भी कहा कि आज ओला नगर निगम के महापौर से छोटी-छोटी समस्याओं पर चर्चा की गई है। उन्होंने अवैध कॉलोनी पर सख्ती करने के निर्देश भी दिए ।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |