Since: 23-09-2009
भोपाल । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने साेमवार काे भोपाल संभाग के जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों-सहप्रभारियों, ब्लाक अध्यक्षों एवं उपब्लाक अध्यक्षों के साथ जिलेवार संगठनात्मक बैठकें ली। भोपाल संभाग के भोपाल, राजगढ़, सीहोर, विदिशा और रायसेन जिले के जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी-सहप्रभारी, ब्लाक अध्यक्ष, उपब्लाक अध्यक्ष बैठक में शामिल हुये।
जीतू पटवारी ने सभी उपस्थिति प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उनसे पूछा कि संगठनात्मक स्तर पर पार्टी में और अधिक मजबूती लाने और अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए क्या प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विगत लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हमें जीत नहीं मिली इससे हम सभी को हताश हैं, लेकिन फिर भी हमें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। हम विपक्ष की भूमिका को पूरी ताकत और प्रभावी तरीके से निभायेंगे। प्रदेश में जिस तरह भाजपा सरकार का दमनकारी रवैया सामने आ रहा है, उससे प्रदेश का हर वर्ग निराश है। युवाओं, महिला, दलितों, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बेलगाम हो रहे हैं। महिलाओं, बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं का ग्राफ दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। भाजपा सरकार अंग्रेजों जैसा व्यवहार इस प्रदेश की जनता के साथ कर रही है।
भोपाल संभाग के अंतर्गत भोपाल के जिला प्रभारी मनोज कपूर ने भी जिला अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष-उपब्लाक अध्यक्षों से वन-टू-वन चर्चा की। इसी तरह, विदिशा, रायसेन, सीहोर और राजगढ़ के जिला प्रभारियों ने भी जिलों के अध्यक्षों, ब्लाक, उपब्लाक अध्यक्षों से वन-टू-वन चर्चा की। पटवारी ने जिला अध्यक्षों एवं ब्लाक अध्यक्षों से संगठनात्मक परिवेश को समझा और आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया। बैठक में भोपाल संभाग के जिला प्रभारियों, जिला अध्यक्षों, ब्लाक अध्यक्षों, उप ब्लाक अध्यक्षों से भी संगठनात्मक गतिविधियों और संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत बनाने की दिशा में सुझाव लिये गये।
MadhyaBharat
22 July 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|