Since: 23-09-2009
इंदौर । मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बुजुर्ग ने लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक से बिस्तर पर लेटे-लेटे खुद पर गोली चलाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी लगते ही विजयनगर पुलिस मौके पर पहुंची और बंदूक जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
जानकारी अनुसार पूरा मामला बुधवार देर रात का है। विजय नगर थाना इलाके के बड़ी भमोरी में रहने वाले एक 65 वर्षीय बुजुर्ग विजय शुक्ला ने अपने मकान में लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। उसने 12 बोर राइफल से बिस्तर पर लेटे-लेटे अपने गले पर फायर किया। गोली सिर के आरपार निकल गई। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी सीबीसिंह, विजयनगर एसीपी कृष्ण लालचंदानी मौके पर पहुंच गये थे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा है। सुसाइड से पहले मृतक शुक्ला ने इंदौर में रह रही दो बेटी को मैसेज किया कि इसके लिए वे खुद जिम्मेदार हैं। उसमें लिखा कि वह परिवार को खुश रखना चाहता था। लेकिन रख नहीं पा रहा था। बताया जा रहा है कि शुक्ला के पास सिक्योरिटी गार्ड की एजेंसी थी। इसके बाद मालवा मिल पर दुकान भी चलाते थे। बड़ा बेटा अहमदाबाद में नौकरी करता है। जबकि सुसाइड के वक्त छोटा बेटा हेंमत, बहू और तीन बच्चे अपने कमरे में थे। पत्नी की मौत हो चुकी है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस घटना के बाद घर में शोक का माहौल है। शुक्ला के परिजन सदमे में हैं। वे अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं। अब विजय नगर पुलिस केस फाइल करने के बाद जांच में जुट गई है। पुलिस टीम का कहना है कि जल्द ही सभी पहलुओं की जांच कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
MadhyaBharat
23 July 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|