Since: 23-09-2009
कुपवाड़ा। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रात भर चली मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और एक सैनिक बलिदान हो गया।
श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने बुधवार को बताया कि कुपवाड़ा के कोवुत में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष इनपुट के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 23 जुलाई को संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था। 24 जुलाई को संदिग्ध गतिविधि देखे जाने पर सतर्क सैनिकों ने चुनौती दी, जिसके जवाब में आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में एक आतंकवादी को मार गिराया गया और एक एनसीओ घायल हो गया। अधिकारियों ने कहा कि घायल सैनिक उपचार के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गया। फिलहाल ऑपरेशन जारी है।
MadhyaBharat
24 July 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|