Since: 23-09-2009
मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है...... भारी बारिश के चलते डैमों में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है.... भोपाल के पास कोलार डैम का जलस्तर बढ़ने पर 8 में से 2 गेट खोल दिए गए हैं......
भोपाल में सुबह से तेज बारिश हो रही है.....कई इलाकों की सड़कें पानी में डूब गई...... बड़े तालाब के जलस्तर में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है....कोलार बांध वीरपुर का जलस्तर बढ़ने पर दाे गेट खोले गए...... कोलार नहर संभाग की कार्यपालन यंत्री हर्षा जैनवाल ने बताया..... कोलार डैम के दोनों गेट 40 सेंटीमीटर तक खोले गए हैं....भदभदा डैम के गेट भी .....कभी भी खुल सकते हैं.....वहीं एमपी की बड़ी नदियों और बांधों में भी लगातार पानी बढ़ रहा है.........छोटी नदियां उफान पर हैं...... छिंदवाड़ा के माचागोरा डैम और रायसेन के बारना नदी पर बने डैम के 6 गेट खोले गए है..... मौसम विभाग ने इंदौर, जबलपुर समेत प्रदेश के 15 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है ......बता दें कि प्रदेश में अब तक मानसून सीजन की 103% बारिश हो चुकी है...... यह औसत बारिश से 3% ज्यादा है......
MadhyaBharat
28 July 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|