Since: 23-09-2009
भोपाल । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने रविवार को भोपाल के वार्ड क्रमांक 35, बरखेड़ी मंडल के बूथ क्रमांक 109 स्थित साहू समाज धर्मशाला में बूथ समिति के पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘मन की बात‘‘ कार्यक्रम को सुना। मन की बात कार्यक्रम के पश्चात् विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के जरिए आम जनमानस की बात देश के सामने लाते हैं। प्रधानमंत्री ने हरियाणा के महिला स्वसहायता समूह के माध्यम से महिलाओं के जीवन में हुए बदलाव का जिक्र किया। भारतीय जनता पार्टी मातृशक्ति के सशक्तिकरण के लिए लगातार कार्य कर रही है। स्थानीय उत्पादों को गौरव प्रदान करने का कार्य कर रही भाजपा सरकार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ‘‘मन की बात‘‘ कार्यक्रम में हरियाणा के हैंडलूम के साथ मध्यप्रदेश के माहेश्वरी साड़ी का जिक्र किया है। स्थानीय उत्पादों को भाजपा सरकार बढ़ावा दे रही है, इससे स्थानीय उत्पादों को देश-दुनिया में पहचान मिल रही है। भाजपा सरकार ‘मेरा उत्पाद-मेरा गौरव’ की तर्ज पर स्थानीय उत्पादों को गौरव प्रदान करने का कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री ने ग्रामोद्योग का उल्लेख भी किया है। आज ग्रामोद्योग का बाजार डेढ़ लाख करोड़ का हो गया है, जो पहले से 400 प्रतिशत अधिक है। युवा देश का भविष्य, नशे की लत से दूर रहें विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज ड्रग्स से युवाओं को दूर रहने की अपील की है। इसके लिए 1933 टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है, इस पर फोन करके युवा ड्रग्स से बचने की सलाह प्राप्त करने के साथ सुझाव भी दे सकते हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश के युवाओं, नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य हैं, वे नशे की लत से दूर रहें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने रणथंभौर का एक उदाहरण देकर बताया कि किस तरह से बाघों को बचाने के लिए लोगों ने जंगल की कटाई को रोका। मैं खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से सांसद हूं, जहां पन्ना टाइगर रिजर्व में बहुत टाइगर हैं। मैं मध्यप्रदेश के लोगों से भी अपील करता हूं कि सभी टाइगर फ्रेंडली बनें, क्योंकि मध्यप्रदेश टाइगर स्टेट है। हमें बाघों को बचाने और उनके संरक्षण के लिए वनों की रक्षा करनी होगी। इंदौर में मध्यप्रदेश सरकार और भाजपा कार्यकर्ताओं के साझा प्रयास से गत दिवस एक दिन में 11 लाख पौधे रोपने का रिकार्ड बना है। प्रधानमंत्री ने आज इसका भी जिक्र किया है। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रदेश भर में भाजपा कार्यकर्ता पौधे लगा रहे हैं। जिन कार्यकर्ताओं ने इस अभियान में पौधा नही लगाया, उनसे अपील करता हूं कि वे भी पौधा लगाएं। भाजपा कार्यकर्ता ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को ऐतिहासिक बनाएं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘हर घर तिरंगा अभियान’ का जिक्र भी मन की बात कार्यक्रम में किया है। मैं मध्यप्रदेशवासियों और भाजपा कार्यकर्ताओं का आह्वान करता हूं कि इस अभियान को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्य करें। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस में आमजन और भाजपा कार्यकर्ता हर घर तिरंगा अभियान में सहभागिता करें और अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराकर उसकी सेल्फी सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर अपलोड करें। हर घर तिरंगा अभियान देश के जज्बे को और बढ़ाने का कार्य करेगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी, मंडल अध्यक्ष हेमंत जोगी, मंडल उपाध्यक्ष विकास जोगी, पूर्व पार्षद दिनेश यादव, भाजयुमो जिला मंत्री अजय साहू, मंडल मंत्री पवन यादव, बूथ क्रमांक 109 के अध्यक्ष प्रकाश अहेलिया सहित बूथ समिति के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
MadhyaBharat
28 July 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|