Since: 23-09-2009
अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि असल मायने में बाघ जंगल का राजा होता है.... और मध्य प्रदेश इस मामले में ख़ुशक़िस्मत है ...... यहाँ दुनियाभर के बाघों का एक बड़ा हिस्सा पाया जाता है....
मुख्यमंत्री मोहन यादव अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.....इस अवसर पर उन्हाेंने बाघों पर आधारित प्रदर्शनी ....और वन विभाग के तीन प्रकाशनों का विमोचन भी किया...... उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वन्य जीवों के संरक्षण के लिए सफल प्रयास हो रहे हैं....... सीएम ने कहा कि एशिया में कहीं चीता मिले या ना मिले लेकिन अपने मध्य प्रदेश में है.... ये हम सबका सौभाग्य है...... उन्होंने बताया कि आज मध्य प्रदेश में 7 टाइगर रिजर्व हैं ....और 25 लाख से ज्यादा पर्यटक हर साल प्रदेश में आते हैं......जिससे कराेड़ाें का राजस्व मिलता है..... इकोनोमी बदलने के लिए टूरिज्म सेक्टर में प्रधानमंत्री का जो प्रयास है.....वह सबसे बड़ी भूमिका निभाएगा...... यह प्रयास हमारे पारिस्थितिकी तंत्र को भी सुधारेगा और हमारे जंगल की रक्षा भी करेगा....कार्यक्रम में सीएम मोहन ने बेहतर काम करने वाले वन कर्मियों और अधिकारियों को सम्मानित किया.....
MadhyaBharat
29 July 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|