Since: 23-09-2009
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि मनरेगा को लेकर पश्चिम बंगाल में कई अनियमितताएं हुई हैं......राशि को दूसरे मदों में खर्च कर दिया गया .....जिसके कारण राज्य के लिए पैसे का आवंटन रोका गया.....
केंद्रीय कृषि शिवराज सिंह चौहान और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के बीच मंगलवार काे लोकसभा में मनरेगा को लेकर तीखी बहस हुई...... लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही के दौरान टीएमसी सांसद ने पश्चिम बंगाल के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि....... पश्चिम बंगाल में मजदूरों को 100 दिन का काम नहीं दिया जा रहा है.........टीएमसी सांसद के आरोपों पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा ए......क पूर्व प्रधानमंत्री कहते थे कि एक रुपया भेजता हूं तो 15 पैसे पहुंचते हैं.......लेकिन यह मोदी सरकार है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह चुके हैं, 'न खाऊंगा, न खाने दूंगा...... ‘मजदूर जितने दिन का रोजगार मांगते हैं उतना दिया जाता है...... लेकिन अगर कोई योजना का दुरुपयोग करेगा......याेजना का नाम बदलकर फंड डाइवर्ट करेगा तो कार्रवाई की जाएगी....शिवराज ने दावा किया पश्चिम बंगाल ने कई अनियमितताएं की हैं....... पश्चिम बंगाल की सरकार ने उन अधिकारियों को बचाने का काम किया ....... जिन्होंने फंड डाइवर्ट किया है......इसलिए पैसा रोका गया है.......
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |