Since: 23-09-2009
पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण यादव ने सरकार से ग्रीष्मकालीन मूंग की उपार्जन कार्य बढ़ाने की मांग की है। उन्हाेंने आराेप लगाते हुए कहा है कि सिर्फ होशंगाबाद में 18 हज़ार से अधिक एवं प्रदेश में लाखों किसान अपनी मूंग की तुलाई करवाने से वंचित रह गए है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के दवाब में कल अकेले सीहोर का पंजीयन पोर्टल खोला गया, बाकी प्रदेश के किसान कहाँ जाएं?
कांग्रेस नेता अरुण यादव ने बुधवार काे साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा प्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग खरीदी चल रही है, मगर अभी भी प्रदेशभर के लाखों किसानों की तुलाई नहीं हो पाई है, पंजीयन पोर्टल बंद होने की वजह से सिर्फ नर्मदापुरम (होशंगाबाद) जिले में ही सरकारी आंकड़ों के हिसाब 18 हज़ार से ज्यादा किसानों का पंजीयन नहीं हो पाया है, कल केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के दवाब की वजह से सिर्फ सीहोर जिले के लिए पंजीयन पोर्टल खोला गया था, क्या सिर्फ शिवराज सिंह के गृह जिले सीहोर में ही मूंग उत्पादक किसान है? बाकी प्रदेश के मूंग उत्पादक किसान कहाँ जाए ?
अरुण यादव ने कहा कि मेरी मप्र सरकार से मांग है कि तीन दिन के लिए मूंग खरीदी का पोर्टल खोला जाए जिससे किसान अपना स्लॉट बुक कर सके साथ ही एक हफ्ते के लिए तुलाई बढ़ाई जाए जिससे प्रदेश के मूंग उत्पादक किसान अपनी मूंग समर्थन मूल्य पर बेंच सकें।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |