Since: 23-09-2009

  Latest News :
प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र में 7600 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया.   पहली कैबिनेट बैठक में पास होगा जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने का प्रस्ताव : उमर.   प्रादेशिक सेना के लापता जवान का शव अनंतनाग के जंगलों से बरामद.   जम्मू-कश्मीर में संविधान और लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत : राहुल गांधी.   महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) ने दी कांग्रेस को चुनौती.   आरबीआई ने लगातार 10वीं बार रेपो रेट 6.50 फीसदी पर रखा बरकरार.   कांग्रेस ने सरकार से प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की.   यात्रियों से भरी बस ट्रैक्टर से जा टकराई बीस से ज्यादा यात्री घायल.   लाडली बहना योजना पर मप्र से महाराष्ट्र तक गरमाई सियासत.   विकास की बात पर बिफरे ज्योरिादित्य सिंधिया.   रेलवे ट्रैक पर नव दंपति का मिला क्षत-विक्षत शव.   हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में बेहतर प्रदर्शन ने बता दिया जनता मोदी के साथ- विष्णुदत्त शर्मा.   मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का हो रहा चंहुमुखी विकास - उप मुख्यमंत्री साव.   मुख्यमंत्री साय का 10 अक्टूबर को होने वाला जनदर्शन स्थगित.   कृषि मंत्री नेताम ने पुलिस टीम को किया सम्मानित.   जल जीवन मिशन से दूरस्थ ग्राम राजादेवरी की बदली तस्वीर.   करंट से मादा भालू और दो शावकों की हुई मौत.   दिवाली और छठ के दौरान चलाई जाएंगी 6556 स्पेशल ट्रेनें.  
मध्‍यप्रदेश के 19 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट
bhopal, Heavy rain alert, Madhya Pradesh

भोपाल। मध्‍यप्रदेश में जुलाई माह में मानसून खूब बरसा है। इस सीजन की 51 प्रतिशत यानी 18.9 इंच बारिश हो चुकी है। जुलाई में कोटे से ज्यादा पानी गिर गया। अब अगस्त में भी ऐसी ही बारिश की संभावना है। अगस्त के पहले ही दिन प्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होकर अगले 4 दिन तक बना रहेगा। आज (गुरुवार) को भोपाल, सागर, जबलपुर, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग के 19 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। हालां‍कि बुधवार से ही सिस्टम की एक्टिविटी नजर आई। भोपाल, नर्मदापुरम, रायसेन, सिवनी समेत 13 जिलों में बारिश हुई।

 

 

 

मौसम विभाग ने बताया कि अभी मानसून ट्रफ प्रदेश से थोड़ी ऊपर है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन अरब सागर की ओर है। एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी है। अब इनकी स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी देखने को मिल सकती है। इसलिए अगले 4 दिन के लिए प्रदेश में कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश का अनुमान है। प्रदेश में सबसे ज्यादा पानी सिवनी में 31.74 इंच गिरा। रीवा में आंकड़ा 8 इंच तक भी नहीं पहुंचा है। अब जो सिस्टम एक्टिव हो रहा है, उसका असर पूर्वी हिस्से- जबलपुर, सागर, शहडोल और रीवा संभाग में ज्यादा देखने को मिलेगा। इसलिए आंकड़ा बढ़ेगा।

 

 

 

इसके साथ ही मौसम वैज्ञानिक श‍िवांक बाकोड़े ने बताया क‍ि श्योपुर कलां, शिवपुरी-कुनो में बिजली चमकने के साथ बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है, साथ ही बालाघाट, गुना, अशोकनगर, सागर, बैतूल, छिंदवाड़ा, मुरैना, विदिशा सहित उदयगिरि, सांची में बिजली चमकने के साथ भारी बारिश जारी रहने की संभावना है । यहां कुछ स्‍थानों पर मध्यम बारिश भी जारी रह सकती है।

 

 

 

उन्‍होंने बताया क‍ि नीमच, ग्वालियर, भिंड, राजगढ़, उत्तरी भोपाल, आगर मालवा, शाजापुर, रायसेन, भीमबेटका, सीहोर, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, हरदा, रतलाम, धोलावाड, उज्जैन, महाकालेश्वर में बिजली के साथ गरज के साथ बारिश होगी। वहीं, मप्र के दक्षिण क्षेत्र में बिजली के साथ हल्की गरज के साथ बारिश होगी। ज‍िसमें कि भोपाल/बैरागढ़, अरेरा हिल्स, नरेला, दतिया, रतनगढ़, निवाड़ी, ओरछा, टीकमगढ़, दमोह, कटनी, नरसिंहपुर, जबलपुर, भेड़ाघाट, अनुपपुर, अमरकंटक, डिंडोरी, मंडला, कान्हा, सिवनी, पांढुर्ना, पेंच में आज बार‍िश होते रहने की संभावना है। साथ ही आज की मध्यरात्रि में इंदौर, धार/मांडू, देवास, झाबुआ, मंदसौर/गांधीसागर बांध, खंडवा, ओंकारेश्वर, खरगोन, महेश्वर में बार‍िश की जानकारी होना सामने आया है ।

 

MadhyaBharat 1 August 2024

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.