Since: 23-09-2009
रतलाम । महू-नीमचफोरलेन पर गुरुवार सुबह एक तेत रफ्तार ट्रक सड़क से नीचे एक ढाबे में जा घुसा। भीषण हादसे में ट्रक ड्रायवर की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की मदद से ग्रामीणों ने ट्रक में फंसे ड्राइवर को मूर्छित अवस्था में बाहर निकाला गया।
जावरा की तरफ से लोहे के पाइप से भरा ट्रक रतलाम की तरफ आ रहा था। इप्का फैक्ट्री व सेजावता के बीच फोरलेन पर स्टेयरिंग फेल होने से ट्रक सड़क से नीचे उतर कर एक ढाबे की दीवार से जा टकराया। हादसा इतना खतरनाक था कि ट्रक में रखे लोहे के पाइप ट्रक में कैबिन के पार हो गए। ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। स्टेयरिंग भी टूट गई। ड्रायवर स्टेयरिंग व ट्रक के नीचे के हिस्से में फंस गया। लोहे के पाइप आगे आने के कारण ड्रायवर के पैर तक कट गए। मौके पर ग्रामीणों व रहवासियों ने रुक कर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के पहले हाइवे पेट्रोलिंग की टीम पहुंची। जेसीबी बुलवाई। ग्रामीणों की मदद से ड्रायवर का शव निकाला। शव वाहन से मेडिकल कॉलेज भिजवाया। पुलिस के अनुसार अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |