Since: 23-09-2009
धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में राऊ- खलघाट फोरलेन पर मौत का पर्याय बन चुके गणपति घाट पर गुरुवार देर रात काे भीषण सड़क हादसा हाे गया। यहां तीन वाहनाें में आपस की टक्कर के बाद आग लग गई। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। सभी काे इलाज के लिए धामनोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार किया गया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात करीब एक बजे राऊ- खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर ब्रेक फेल होने के बाद ट्राॅला घाट उतरने के दौरान अनियंत्रित होकर आगे चल रही कार को टक्कर मारते हुए एक अन्य वाहन में पीछे से जा घुसा। हादसे के बाद वाहनों में भीषण आग लग गई। रात को ही पुलिस और फायर ब्रिगेड ने तत्काल मौके पर पहुंचकर करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया । इसके बाद सुबह 6:00 बजे वाहनों में फिर आग लग गई। देखते ही देखते तीनों वाहनों ने आग पकड़ ली। कुछ देर बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे घाट पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सुबह करीब 8:00 बजे तक आग पर काबू पाने का प्रयास चलता रहा। इस दुर्घटना में कार सवार प्रतीक सोनी निवासी धरमपुरी, अंकुश जैन निवासी धरमपुरी और महेंद्र पुत्र कमलेश निवासी जयपुर राजस्थान घटना में घायल हुए। इन्हें तत्काल एंबुलेंस की मदद से धामनोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार किया गया। घटना की जानकारी लगते ही काकड़दा पुलिस प्रभारी मिथुन चौहान के साथ धामनोद का पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा। इसके बाद आवागमन को सुचारू किया जा रहा है। बता दें कि इस घाट पर अलग-अलग हादसों में अब तक 400 से अधिक लोगों की मौते हो चुकी है। इस घाट पर दुर्घटना के बाद कई वाहनों में भीषण आग भी लग चुकी है, जिससे 15 से अधिक लोगों की जिंदा जलकर मौतें हो चुकी है।
MadhyaBharat
2 August 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|