Since: 23-09-2009
मुंबई । पूर्व प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को शुक्रवार को किसान धमकी मामले में पुणे सेशन कोर्ट ने जमानत दे दी। गुरुवार को इस मामले की सुनवाई पूरी करके जज एएन मारे ने फैसला सुरक्षित रख दिया था।
मनोरमा खेडकर के वकील सुधीर शाह के अनुसार मनोरमा खेडकर को पुणे पुलिस ने किसान धमकी मामले में 18 जुलाई को रायगढ़ जिले के महाड के पास हिरकानीवाड़ी गांव के एक लॉज से गिरफ्तार किया था। इसके बाद कोर्ट ने मनोरमा को चार दिनों तक पुलिस कस्टडी में भेजा था। इसके बाद कोर्ट ने मनोरमा को न्यायिक कस्टडी में भेज दिया था, जिससे उनकी रवानगी येरवडा जेल में कर दी गई थी। इस मामले में मनोरमा के पति दिलीप खेडकर को कोर्ट ने अग्रिम जमानत दे दी है।
उल्लेखनीय है कि जुलाई महीने में मनोरमा खेडकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें मनोरमा खेडकर पिस्तौल लहराकर किसानों को धमकाते दिख रही हैं। यह वीडियो वर्ष 2023 में पुणे के मुलशी तहसील के धडवाली गांव में एक भूमि विवाद से संबंधित था। इसी वीडियो के आधार पर पुणे की पौंड पुलिस स्टेशन की टीम ने मनोरमा और उनके पति दिलीप खेडकर सहित सात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया था।
MadhyaBharat
2 August 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|