Since: 23-09-2009
इटानगर । अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने राज्य के लोहित जिले के ग्राम काथन से म्यांमार के तीन नागरिकों को शुक्रवार देर रात को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। तीनों अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र में घुसे थे।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तारी के बाद तीनों को वाकरो पुलिस थाने में ले जाया गया। शुक्रवार रात करीब 01 बजे काथन पुलिस चौकी की टीम ने तीनों को पकड़ा। उनकी पहचान अदे सादी लिसु (25), अखी योहा लिसु (22) और न्ग्वाफाटा लिसु (20) के रूप में हुई है। तीनों म्यांमार के पुताओ जिले के ग्राम सागो के निवासी हैं।
पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने इन तीनों को दो राइफल और गोलियों के साथ देखा और पकड़ लिया। बाद में उन्हें वाकरो थाने को सौंप दिया। इनके कब्जे से एक स्थानीय निर्मित 5.56 मिमी लंबी बैरल बंदूक, 7.62 मिमी लंबी बैरल बंदूक, 5.56 मिमी गोला बारूद के 26 जिंदा राउंड, 5.56 मिमी गोला बारूद के 22 खाली कारतूस, 7.62 मिमी के छह रीफिल्ड जिंदा राउंड और एक खाली कारतूस, एक मोबाइल फोन, 10 युआन (चीनी मुद्रा) और एक हजार रुपये नकद जब्त किए गए। पूछताछ के दौरान तीनों पासपोर्ट अथवा कोई भी वैध दस्तावेज दिखाने में विफल रहे। उनसे आगे की पूछताछ जारी है।
MadhyaBharat
3 August 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|