Since: 23-09-2009
सावन के तीसरे सोमवार को बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में एक नया रिकॉर्ड बना ...... महाकाल मंदिर के शक्तिपथ पर 15 साै डमरू वादकों ने ......मनमोहक लयबद्ध प्रस्तुति देकर विश्व रिकॉर्ड बनाया......
विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी में सावन के तीसरे सोमवार पर एक नया इतिहास रचा है....... भगवान भोलेनाथ के प्रिय वाद्य यंत्र डमरू की नाद से पूरी अवंतिका नगरी गूंजी उठी....... उज्जैन में 1500 वादकों ने डमरू वादन कर फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन न्यूयॉर्क के 488 डमरू वादन का रिकार्ड तोड़ा....... 25 दलों के 1500 डमरु वादकों ने भस्म आरती की धुन पर डमरु वादन कर भगवान महाकाल की स्तुति की......... गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एडिटर ऋषिनाथ ने उज्जैन को डमरु वादन के वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट दिया......वहीं इस खास उपलब्धि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैनवासियों को शुभकामनाएं दीं है........
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |