Since: 23-09-2009
अनंतनाग । सुरक्षाबलों ने सोमवार को अनंतनाग में हथियारों और गोला-बारूद के साथ तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बरामद हथियारों में 01 पिस्तौल, 01 पिस्तौल मैगजीन, 08 पिस्तौल राउंड, 01 ग्रेनेड और 01 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) है।
पुलिस प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि अनंतनाग पुलिस ने सेना की एक आरआर और सीआरपीएफ की 90 बटालियन के साथ मिलकर हसनपुरा तुलखान रोड पर एक संयुक्त नाका चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान हसनपोरा तवेला निवासी दाऊद अहमद डार पुत्र नजीर अहमद डार, इम्तियाज अहमद रेशी पुत्र गुलाम अहमद रेशी और शाहिद अहमद डार पुत्र गुलाम मोहम्मद डार को गिरफ्तार किया गया। सुरक्षाबलों ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया, जिसमें 01 पिस्तौल, 01 पिस्तौल मैगजीन, 08 पिस्तौल राउंड, 01 ग्रेनेड और 01 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस स्टेशन बिजबिहाड़ा में एफआईआर संख्या 163/2024 यू/एस 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 7/25 शस्त्र अधिनियम और 18, 20, 23, 38 यूए(पी) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |