Since: 23-09-2009
भोपाल । राजधानी भोपाल के कटारा हिल्स इलाके में नाले से एक युवक का शव बरामद हुआ है। सोमवार रात में वह अपने दो साथियों के साथ नाला पार रहा था। इस दौरान वह बहाव तेज होने के कारण उसमें बह गया था। मंगलवार सुबह नगर निगम और होमगार्ड जवानों ने उसकी तलाश शुरू की तो उसका शव घटनास्थल से एक किमी दूर झाडियों में फंसा मिला है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कटारा हिल्स इलाके में असवानी बिल्डर्स की कॉलोनी का काम चल रहा है। इस कॉलोनी में तीन मजदूर बागसेवनिया क्षेत्र से काम करने आए थे। यहां कटारा व बागसेवनिया के बीच बगली गांव में सेंटोसा कॉलोनी के पीछे एक नाला है। सोमवार को वे तीनों लोग काम खत्म करने के बाद सेंटोसा कॉलोनी के पीछे वाले नाले से होकर जा रहे थे। नाले में पानी का तेज बहाव था, इसके बावजूद वे तीनों नाले को पार करने लगे। दो ने तो नाले को पार कर लिया, लेकिन एक पानी के तेज बहाव के साथ ही बह गया। मजूदर को बहता हुआ देखकर बाकी दोनों लोग डर के कारण भाग गए। कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर शाम से ही सर्चिंग शुरू की। लेकिन अंधेरा होने के कारण रात में सर्चिंग बंद कर दी गई।
मंगलवार सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू किया गया। करीब एक किलोमीटर दूर उसका शव झाड़ियों में फंसा मिला। पुलिस के अनुसार शव रामभजन पुत्र बुधदास बघेल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बासु देवरी शाहपुर डिंडौरी है। वर्तमान में वह वेलेंसिया कॉलोनी बाग सेवानिया में रहता था।
MadhyaBharat
6 August 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|