Since: 23-09-2009
रिलायंस इंडस्ट्रीज मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान वर्कफोर्स में 11 फीसदी की भारी-भरकम कटौती की है.
अडानी और हिंडनबर्ग मसले पर जारी हंगामे के बीच अब देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी को लेकर मामला उठने लगा है. उद्यमी व इन्वेस्टर अनुपम मित्तल ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के कर्मचारियों की हुई छंटनी का मामला सोशल मीडिया पर उठाया है. साथ में उन्होंने सवाल किया है कि इस मसले पर इतनी चुप्पी क्यों है.
शादी डॉट कॉम के फाउंडर एवं शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के कर्मचारियों की हुई कटौती की एक खबर शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- 42 हजार? यह क्वाइट न्यूज क्यों है? इस खबर से तो आर्थिक और राजनीतिक गलियारे में गंभीर खतरे की घंटियां बजनी चाहिए थी.
टेक इन्वेस्टर ने एक्स पर जो खबर शेयर की है, उसके अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2023-24 में अपने कर्मचारियों की कुल संख्या में 42 हजार की कटौती कर दी. रिलायंस इंडस्ट्रीज के कर्मचारियों की संख्या में यह भारी-भरकम कमी का कारण लागत को कम करने पर ध्यान देना और हायरिंग की रफ्तार को कम करना बताया जा रहा है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वर्कफोर्स कम करने की जानकारी बीते दिनों जारी अपनी सालाना रिपोर्ट में दी थी. एनुअल रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के कर्मचारियों की संख्या में 11 फीसदी की कमी आई. सबसे ज्यादा कर्मचारियों की कमी रिटेल सेगमेंट में आई. पिछले वित्त वर्ष के अंत में रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिटेल सेक्टर में कर्मचारियों की कुल संख्या 2,07,552 पर आ गई थी, जो उसके कुल कर्मचारियों के लगभग 60 फीसदी के बराबर है. हालांकि एक साल पहले रिटेल सेक्टर में 2,45,581 कर्मचारी काम कर रहे थे.
रिटेल के अलावा रिलायंस जियो के कर्मचारियों की संख्या में भी अच्छी गिरावट आई है. वित्त वर्ष 2022-23 के अंत में रिलायंस जियो के कर्मचारियों की संख्या 95,326 पर थी, जो कम होकर वित्त वर्ष 2023-24 के अंत में 90,067 पर आ गई. यानी रिलायंस जियो के वर्कफोर्स में पिछले वित्त वर्ष के दौरान करीब साढ़े पांच फीसदी की कमी आई.
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |