Since: 23-09-2009
आंध्र प्रदेश : एसीबी अधिकारियों ने एग्रीगोल्ड भूमि मामले में जोगी रमेश के बेटे राजीव को गिरफ्तार किया है.
आंध्र प्रदेश भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने इब्राहिमपटनम में राज्य के पूर्व मंत्री जोगी रमेश के आवास पर छापेमारी की. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है. एसीबी अधिकारियों ने एग्रीगोल्ड भूमि मामले में ये छापेमारी की है और जोगी रमेश के बेटे राजीव को गिरफ्तार भी किया है. जोगी रमेश और वाईएसआरसीपी की ओर से राजीव की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की निंदा की गई है.
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने इस मामले पर एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "पूर्व मंत्री जोगी रमेश के बेटे राजीव को अवैध रूप से गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने सुबह से ही इब्राहिमपट्टनम में जोगी रमेश के घर की तलाशी ली."
पार्टी ने आगे कहा, "जोगी रमेश, वाई.एस.आर.सी.पी. नेता और कार्यकर्ता इस बात से नाराज हैं कि पार्टी की उपलब्धियों के नाम पर राजीव को गिरफ्तार किया गया. ए.सी.बी. अधिकारियों की गाड़ियों के सामने खड़े होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे."
पूर्व मंत्री जोगी रमेश ने आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू पर निशाना साधते हुए कहा, "अगर आप नाराज़ हैं तो मुझे कहें, मेरे बेटे राजीव ने क्या पाप किया? मेरे बेटे ने विदेश में पढ़ाई की और वहां नौकरी भी की. लेकिन आज मेरे बेटे को गलत तरीके से गिरफ़्तार कर लिया गया. अगर मेरे परिवार ने एग्रीगोल्ड में कोई गलती की होती तो हम विजयवाड़ा की सड़क पर फांसी लगा लेते. चंद्रबाबू का इस तरह से पिछड़े वर्ग को निशाना बनाना उचित नहीं है. आपका भी बेटा है, इस तरह से झूठे मामले बनाना ठीक नहीं है. अपनी कुटिल मानसिकता को बदलिए."
MadhyaBharat
13 August 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|