Since: 23-09-2009
नई दिल्ली: पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के जाने को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इस बीच, पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ियों ने केएल राहुल पर बड़ा बयान दिया.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान कर रहा है. टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर भारतीय टीम और उसके स्टार खिलाड़ियों की तारीफ कर रहे हैं, जिससे दोनों देशों के बीच क्रिकेट का माहौल गर्म हो रहा है. दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने विराट कोहली , रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे भारतीय क्रिकेट सितारों की खुलकर तारीफ की है और उन्हें पाकिस्तान में होने वाले टूर्नामेंट के लिए आमंत्रित भी किया है. इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वसीम अकरम और शोएब मलिक एक साथ केएल राहुल की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
वसीम अकरम और शोएब मलिक ने की केएल राहुल की तारीफ
भारतीय क्रिकेटरों की पाकिस्तान में भी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और वे वहां के उभरते खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं. हाल ही में एक क्रिकेट टीवी शो में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम और शोएब मलिक ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की खास तौर पर तारीफ की. वसीम अकरम ने कहा- "केएल राहुल इस समय दुनिया में किसी भी फॉर्मेट में बेस्ट मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं."
शोएब मलिक भी इस बातचीत में शामिल हुए और उन्होंने कहा कि राहुल हेनरिक क्लासेन या किसी भी अन्य बड़े खिलाड़ी से बेहतर हैं. उन्होंने कहा- "अगर आप केएल राहुल की तुलना नंबर 5 पर खेलने वाले अन्य खिलाड़ियों से करते हैं, तो भारत के पास इस समय दुनिया का सबसे अच्छा मध्यक्रम बल्लेबाज है, जो किसी भी स्थिति में शानदार प्रदर्शन कर सकता है."
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले केएल राहुल की तारीफ करने वाले पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों के इस वीडियो ने क्रिकेट प्रेमियों के बीच हलचल मचा दी है. इस बयान के बाद दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमी एक और रोमांचक मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं. अब देखना यह है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने पर राजी होता है या नहीं.
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |