Since: 23-09-2009
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर डीबी मॉल के सामने स्थित प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन खुली किताब की तरह है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि पार्टी का पहला अध्यक्ष बनकर स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई।
अटल बिहारी वाजपेयी जी का जीवन खुली किताब की तरह- डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्व. अटलजी की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जीवन खुली किताब की तरह है। अटल जी के भाषण उनके विचार उनकी शब्द रचना, जैसे छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता और टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता, धैर्य का संदेश देते हैं। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि अटल जी ने आजादी के पहले से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में अपनी यात्रा प्रारंभ की और पांच-पांच प्रधानमंत्री के सामने लगातार 50 साल विपक्ष की भूमिका को मजबूती के साथ निभाया। अटल जी ने एक बार नहीं दो-दो बार संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी को स्थापित करने का काम किया। हम सौभाग्यशाली है कि हमें अटल जी के उदार विचार और भाषण सुनने को मिले और यही हमें आज भी संबल प्रदान करते हैं।
अटल जी ने पार्टी को खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई- विष्णुदत्त शर्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी को खड़ा करने के लिए अथक मेहनत और परिश्रम किया। ऐसा माना गया है कि भारत के राजनीतिक इतिहास में सर्वमान्य नेता की अभी तक रही तो श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की रही है। भारतीय जनता पार्टी के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते उन्होंने 1980 में कार्यभार संभालने के बाद पार्टी को मजबूत करने का काम किया। संगठन के प्रति प्रतिबद्ध होकर काम करने की भूमिका अटल जी ने जो निभाई उसका ही परिणाम है कि आज भारतीय जनता पार्टी दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। अटल जी की पुण्यतिथि के अवसर पर हम सब मिलकर संकल्प लें कि अटल जी ने जिस संगठन को खड़ा किया हम सब हमारी शक्ति और सकारात्मकता के साथ हमेशा उसे आगे बढ़ाते रहेंगे। यह ही हमारी अटल जी को सच्ची श्रद्दाजंलि होगी।
इस अवसर पर प्रदेश शासन की मंत्री कृष्णा गौर, विश्वास सारंग, भाजपा के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी, विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर मालती राय, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल, जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हीरेन्द्र बहादुर सिंह, पूर्व सांसद आलोक संजर, प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा, पूर्व विधायक ध्रुवनारायण सिंह, बीडीए के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील पाण्डे सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |