Since: 23-09-2009
उज्जैन । मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह शुक्रवार को विश्वप्रसिद्ध बाबा महाकाल मंदिर उज्जैन पहुंचे। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्यविजय सिंह ने यहां पर अपने सर्मथकों के साथ पूजा-अर्चना कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। उन्होंने गर्भ गृह की चौखट से बाबा महाकाल के दर्शन कर लिया आशीर्वाद।
उज्जैन में कांग्रेस का प्रदेश व्यापी आंदोलन शुरू होने जा रहा है। इसमें शामिल होने के लिए प्रदेश भर के नेता उज्जैन पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले बाबा महाकाल के दरबार आशीर्वाद लिया। उन्होंने बताया कि बाबा से सबकी मंगल कामना की है। इस दाैरान दिग्विजय सिंह ने राजनीतिक बातें करने से मना कर दिया जिसके बाद उन्होंने कहा कि उज्जैन आएं और बाबा महाकाल के दर्शन ना करें ऐसा हो ही नहीं सकता। उन्होंने सबकी कुशल मंगल की कामना बाबा महाकाल से की है। इस दौरान उनके साथ तराना विधायक शहर अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष सहित कई नेता आैर उनके समर्थक मौजूद रहे।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |