Since: 23-09-2009
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी नेता मानसिंह पटेल के लापता होने की जांच एसआईटी से कराने का फैसला किया है। एसआईटी मानसिंह पटेल के लापता होने के मामले में मंत्री राजपूत और उनके करीबियों की भूमिका की जांच करेगी।
जानकारी के अनुसार ओबीसी नेता मानसिंह पटेल की सागर जिले में जमीन थी। जिस पर कब्जा करने का आरोप मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर लगा है। वर्तमान में भी जमीन पर मंत्री राजपूत का ही कब्जा है। इसे लेकर मानसिंह पटेल ने 2016 में एक शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें पटले ने मंत्री राजपूत से अपनी जान का खतरा बताया था। इसके बाद से मानसिंह पटेल लापता है और उन्हें पुलिस अब तक तलाश नहीं कर पाई है। इसे लेकर पीड़ित परिवार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश के डीजीपी को विशेष जांच दल गठित करने का आदेश दिया है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि एसआईटी की जांच में सच्चाई सामने आएगी और मेरे खिलाफ जो साजिश की गई है उसका भी पर्दाफाश होगा।
MadhyaBharat
16 August 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|