Since: 23-09-2009
कटनी । जिले के बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक पं. राजभान शुक्ला का रविवार सुबह 95 वर्ष की आयु में उनके पैतृक गांव दिनाई खमरिया में निधन हो गया है। स्वर्गीय शुक्ला वर्ष 1967 से 1972 तक तत्कालीन जबलपुर जिला और वर्तमान में कटनी जिले में आने वाले बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र से जन संघ के विधायक रहे हैं। रविवार को ही पूर्व विधायक का राजकीय सम्मान के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
सिहोरा के पूर्व विधायक दिलीप दुबे ने बताया कि राजभान शुक्ल( दादा) अब हमारे बीच नही रहे। सुबह 4 बजे अपने गृह ग्राम खमरिया मे 95 बर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। वह 1967 से 1972 तक भारतीय जनसंघ पार्टी से बहोरीबंद के विधायक रहे और 1975 मे मीसा मे अवरुद्ध किए गए। वह 19 माह जेल में रहे और फिर रिहा होने के बाद वह लगातार सक्रीय रहते हुए भाजपा के लिए जिला एवं प्रदेश के विभिन्न पदों पर रहकर कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन करते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करते रहे। उनका सारा जीवन पीड़ित एवं शोषित वर्ग के लिए समर्पित रहा। वह ईमानदार, कर्मठ, दृढ़संकल्पित, आकर्षक व्यक्तित्व के धनी थे। अंतिम संस्कार गृह ग्राम दिनारी खमरिया मे 11: 30 बजे किया गया।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |