Since: 23-09-2009
भोपाल । कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के विरोध में देशभर में डॉक्टरों ने हड़ताल समाप्त कर दी है लेकिन विराेध प्रदर्शन का दाैर जारी है। इसी क्रम में मंगलवार काे भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भी जूनियर डॉक्टर्स ने विराेध जताते हुए मुख्य बिल्डिंग के बाहर समानांतर ओपीडी लगाई, आैर यहीं से मरीजों को देखा गया।
जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता कुलदीप गुप्ता ने का कहना है कि हमने हाई कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए हड़ताल वापस ले ली है। जूनियर डॉक्टर काम पर लौट आए हैं, लेकिन हम अपना विरोध जारी रखेंगे। हम लोग अपनी समानांतर ओपीडी चलाकर पेशेंट को देख रहे हैं। मरीज अगर इमरजेंसी कंडीशन में है तो रेफर कर रहे हैं, यहां पर सभी विभागों के विषय विशेषज्ञ डॉक्टर यहां मौजूद हैं। करीब 50 से अधिक डॉक्टर ओपीडी कर रहे हैं। मरीज को किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो यही हमारी प्राथमिकता पहले थे, आज भी है और आगे रहेगी। हम लगातार देख रहे हैं कि कोलकाता सरकार का उदासीनता के रवैये से हम खफा हैं, साथ ही सेंट्रल डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट की मांग कर रहे हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश में हाईकोर्ट के आदेश के बाद जूनियर डॉक्टर ने हड़ताल खत्म कर दी। जूनियर डॉक्टर्स ने 15 अगस्त की रात 12 बजे से काम बंद कर दिया था। इसके करीब 46 घंटे बाद हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |