Since: 23-09-2009
शाजापुर । जिले से गुजर रहे नेशनल हाईवे 52 पर मंगलवार सुबह हरी मिर्च लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद ट्रक में भरी मिर्चियाें की बाेरियां फट गई आैर सड़क पर मिर्चीयां बिखर गई। घटना में ट्रक चालक घायल हुआ है। हादसे के बाद हाइवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा।
जानकारी अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर मक्सी के पास कनासिया नाका चौराहे पर मंगलवार सुबह हरी मिर्च से भरा एक ट्रक पलट गया। इससे ट्रक में भरी हरी मिर्च की कट्टीयां रोड पर फैल गईं और हाईवे पर जगह-जगह बिखर गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हरी मिर्चियों को हाईवे से हटवा कर ट्रक को भी एक तरफ करवाया। जिससे कि हाईवे पर यातायात व्यवस्था सुचारू हो सके। इस दुर्घटना में ट्रक चालक घायल हुआ है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। जिस स्थान पर यह हादसा हुआ। वहां पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। कुछ बड़े हादसे भी यहीं पर हुए हैं। जिनमें लोगों की मौत भी हुई है। लगातार हादसों के बाद कुछ महीने पहले यहां पर ब्रेकर बनवा दिए गए हैं। अब यह ब्रेकर भी हादसे की वजह बन रहे हैं।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |