Since: 23-09-2009
नई दिल्ली । संघ लाेक सेवा आयाेग ( यूपीएससी ) में लेटरल एंट्री को लेकर छिड़ी बहस के बीच केंद्र सरकार ने कदम पीछे खींचते हुए लेटरल एंट्री के विज्ञापन पर रोक लगाने का आदेश दिया है। इस संबंध में लाेकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने साेशल मीडिया एक्स पर त्वरित प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार लेटरल एंट्री में बिना आरक्षण के भर्ती की साजिश कर रही थी, लेकिन अब इस फैसले को वापस लेना पड़ा है। यह संविधान की जीत है।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि आरक्षण विरोधी इस फैसले का कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व उनके साथ इंडी गठबंधन ने खुलकर विरोध किया था। इसकी वजह से केंद्र सरकार को ये फैसला वापस लेना पड़ा है। उन्हाेंने आगे कहा कि ये बाबा साहेब के संविधान की जीत है। ये हर दलित, शोषित, पिछड़ों की जीत है।
MadhyaBharat
20 August 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|