Since: 23-09-2009
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को छतरपुर जिले के खजुराहो-झांसी हाईवे पर हुए सड़क हादसे पर दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में उत्तरप्रदेश के सात लोगों की असामयिक मृत्यु और छह लोगों के घायल होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। गंभीर घायलों को ग्वालियर रैफर किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति तथा परिजन को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की कामना की है।
उल्लेखनीय है कि खजुराहो-झांसी हाईवे पर महोबा रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम जाते समय हुई सड़क दुर्घटना में ऑटो में सवार 13 लोग प्रभावित हुए, जिनमें सात की मृत्यु हो गई और 6 लोग घायल हैं। गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है। सभी लोग उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं, मृतकों के परिजन और घायलों को सहायता राशि प्रदान की जा रही है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |