Since: 23-09-2009
जबलपुर । जबलपुर का डुमना एयरपोर्ट रोड पर बुधवार सुबह तेज रफ्तार कार पलट गई। हादसे में दाे युवकाें की माैत हाे गई। सूचना के बाद डुमना पुलिस चौकी प्रभारी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। शव का पंचनामा करवाने के बाद पाेस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया।
जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त कार शुभम यादव नाम के व्यक्ति की बताई जा रही है। शुभम यादव ने अमन को गाड़ी का पंक्चर बनवाने के लिए दिया था, लेकिन जब वह काफी देर तक नहीं आया, तो शुभम यादव ने तलाश करना शुरू कर दिया। इस बीच जानकारी मिली कि गाड़ी डुमना नेचर पार्क के पास पलट गई है। हादसे में अमन ठाकुर और उसके साथी विनाेद बैगा की माैत हाे गई हैं। दाेनाें महगंवा गांव के रहने वाले थे। डुमना चौकी प्रभारी राजेश सैनी ने बताया कि आशंका है कि दोनों युवक नशे में थे। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के साथी भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 11:30 सुबह शुभम की गाड़ी लेकर दोनों युवक निकले थे। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।
MadhyaBharat
21 August 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|