Since: 23-09-2009
मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने राजधानी भोपाल में ED के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया......कांग्रेस नेता पैदल मार्च करते हुए व्यापमं चौराहे पहुंचे........
भोपाल के व्यापम चौराहे से पैदल मार्च करते हुए इडी दफ्तर की आेर जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताआें काे... पुलिस ने बोर्ड ऑफिस चौराहे पर उन्हें रोक लिया .. पुलिस प्रशासन ने बैरिकेड लगाकर कांग्रेसियाें काे रोकने की कोशिश की... इस दाैरान वॉटर कैनल चला कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोका... पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि.. प्रधानमंत्री जिसने नारा दिया था न खाऊंगा ना खाने दूंगा....हालत क्या बनी की 20% लोगों के पास देश की 80% संपत्ति चली गई.... 10 साल में जो गरीब थे उनकी डबल संख्या हो गई...... और नरेंद्र मोदी के जो हम दो हमारे दो थे उनके पास देश की संपत्ति के 60% हिस्सा पहुंच गया है.......
MadhyaBharat
22 August 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|