Since: 23-09-2009
छतरपुर में हुई घटना को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है.....कांग्रेस का एक डेलिगेशन आज घटना की शिकायत करने डीजीपी कार्यालय पहुंचा .....
कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने डीजीपी सुधीर सक्सेना से मुलाकात कर छतरपुर मामले पर बातचीत की....जीतू पटवारी ने कहा मध्य प्रदेश की पुलिस सर्विस बुक का पालन करना भूल गई है .....सिर्फ बीजेपी की विचारधारा के लिए काम कर रही है....मध्य प्रदेश में न्यायिक शक्तियों का जितना दुरुपयोग हो रहा है....उतना देश में कहीं नहीं हो रहा ...... संविधान स्थापित न्याय प्रक्रिया है....जिसको नजर अंजार करके बुलडोजर प्रवृत्ति को अपना जा रहा है......पटवारी ने कहा कोई भी व्यक्ति अपराध करता है....तो नियम अनुसार कार्रवाई हाेनी चाहिए.... जीतू पटवारी ने कहा मैं मानता हूं कि यह स्वस्थ संविधानिक प्रक्रियाओं के खिलाफ है .......और कांग्रेस पार्टी ने यही बात आज यहां के पुलिस प्रशासन को समझने की कोशिश की...
वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने आराेप लगाते हुए कहा कि ......एमपी में कांग्रेसियाें के ऊपर फर्जी आराेप लगाकर कार्रवाई की जा रही है.......अगर काेई आराेपी है ताे पकड़े हम निष्पक्ष जांच का समर्थन करते है..... लेकिन पुलिस क्याें राजनीतिक रुप से सहयाेग कर रही है...हम लाेग इसके लिए सुप्रीम काेर्ट और मानव अधिकार आयाेग जाऐंगे और सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे........
MadhyaBharat
24 August 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|