Since: 23-09-2009
रतलाम । इस समय मध्यप्रदेश के अधिकतर इलाकों में जमकर बारिश हो रही है। यही कारण है अब यह बारिश आफत बनती जा रही है। मंडल के मुम्बई-दिल्ली में लाइन के नागदा-गोधरा खंड में मंगलमहुडी-लिमखेड़ा स्टेशनों के मध्य तेज बारिश के कारण अप लाइन Km 516/35 से 516/33 के बीच शनिवार रात्रि लगभग 10.00 बजे ट्रैक सेटलमेंट हो गया था। जिसकी सूचना नाईट पेट्रोल मैन द्वारा दी गई।
मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीणा के अनुसार खंड की महत्ता को देखते हुए मंगलमहुडी-लिमखेड़ा स्टेशनों के मध्य सिंगल लाइन वर्किंग चालू कर संबंधित लोकेशन पर युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया गया तथा उक्त लाइन को 25 अगस्त को रात्रि 4.00 बजे फिट कर गति प्रतिबंध के साथ अप लाइन से ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया।
MadhyaBharat
25 August 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|